Ganesh Gayatri Mantra – श्री गणेश गायत्री मंत्र – प्रथम पूज्य श्री गणपति गणेश जी की स्तुति करने का महामंत्र है गणेश गायत्री मंत्र.
किसी भी शुभ कार्य से पूर्व भगवान् श्री गणेश जी की स्तुति और आराधना करने से उस कार्य के सफल होने की संभावना बहुत बढ़ जाती है.
सम्पूर्ण श्रद्धा और भक्ति के साथ नियमित रूप से गणेश गायत्री मंत्र का पाठ करना अत्यंत ही शुभ होता है. मनुष्य के जीवन से बिघ्न बाधा को दूर करके सफलता के मार्ग को प्रशस्त करने की शक्ति श्री गणेश जी के गायत्री मंत्र में है.
Ganesh Gayatri Mantra – श्री गणेश गायत्री मंत्र
अत्यंत शक्तिसंपन्न प्रभावशाली गणेश गायत्री मंत्र –
ॐ एकदंताय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात् |
ऊपर हमने जो गणेश गायत्री मंत्र दिया हुआ है. संत जनों के अनुसार यह अत्यंत ही सिद्ध भगवान श्री गणेश जी का गायत्री मंत्र है. इसके अलावा अन्य कुछ और गणेश गायत्री मंत्र भी है जिन्हें हम यहाँ दे रहें हैं.
आप किसी भी गणेश गायत्री मंत्र के द्वारा भगवान श्री गणेश जी की आराधना और स्तुति कर सकतें हैं. बात सिर्फ और सिर्फ श्रद्धा और बिस्वास की है.
ॐ लम्बोदराय विद्महे महोदराय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात |
ॐ तत्पुरुषाय विद्महे वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात |
Ganesh Gayatri Mantra in English Lyrics
Om Ekdantay vidhmahe vakratunday Dheemahi Tannoh Danti Prachodyat |
We have given the Ganesh Gayatri Mantra above. According to the saints, this is the most proven Gayatri Mantra of Lord Shri Ganesha. Apart from this, there are some other Ganesh Gayatri Mantras as well which we are giving here.
You can worship and praise Lord Ganesha through any Ganesh Gayatri Mantra. It is all about faith and belief.
Om Lambodray Vidhmahe Mahodray Dhimahi, Tanno Danti Prachodyat |
Om Tatpurushay Vidhmahe Vakratundaay Dheemahi, Tanno Danti Prachodayat |
Ganesh Gayatri Mantra Meaning
हे श्री एकदंत और टेढ़े शुढ वाले श्री गणेश जी हम आपसे बुद्धि और ज्ञान प्रदान करने की प्रार्थना करतें हैं. आप हमारी बुद्धि को सन्मार्ग में प्रेरित करें.
We pray to the one with the single-tusked elephant tooth who is omnipresent. We meditate upon and pray for greater intellect to the Lord with the curved, elephant-shaped trunk. We bow before the one with the single-tusked elephant tooth to illuminate our minds with wisdom.
गणेश गायत्री मंत्र का पाठ कैसे करें? How to chant?
- गणेश गायत्री मंत्र का पाठ सम्पूर्ण श्रद्धा और भक्ति के साथ करें.
- श्री गणेश जी की आराधना और स्तुति करें.
- सम्पूर्ण रूप से शुद्ध और स्वच्छ होकर ही गणेश गायत्री मंत्र का पाठ करें.
- श्री गणेश गायत्री मंत्र का पाठ 108 बार करें.
- 108 बार श्री गणेश गायत्री मंत्र का पाठ करना शुभ माना जाता है.
- आप घर पर भगवान् श्री गणेश जी की प्रतिमा या फिर तस्वीर के सामने बैठकर श्री गणेश गायत्री मंत्र का पाठ कर सकतें हैं.
- आप श्री गणेश जी के मंदिर में जाकर भी इस मंत्र का पाठ कर सकतें हैं.
Benefits of regular recitation of Ganesh Gayatri Mantra (गणेश गायत्री मंत्र के नियमित पाठ से होने वाले लाभ)
बिघ्न हर्ता, एकदंत मंगलकारी भगवान श्री गणेश जी की आराधना और स्तुति करने का एक सरल माध्यम है गणेश गायत्री मंत्र. निय्मीय रूप से श्री गणेश गायत्री मंत्र के पाठ से चमत्कारिक पारिणाम प्राप्त हो सकतें हैं.
भगवान श्री गणेश अपने साधक के जीवन में आने वाली सभी बाधाओं को दूर करते हैं और सफलता का मार्ग प्रशस्त करतें हैं.
सिद्ध संत जनो ने कहा है की किसी भी शुभ कार्य से पूर्व श्री गणेश जी की आराधना करना अत्यंत ही मंगलकारी होता है.
आप सभी श्री गणेश भगवान के भक्तों से हमारा निवेदन है की आप अपने अनुभव इस संसार के साथ साझा अवश्य करें.
निचे कमेंट बॉक्स में आप अपने विचार अवश्य लिखें.
Video (विडियो)
यहाँ हमने गणेश गायत्री मंत्र के 108 बार जाप का विडियो दिया हुआ है. आप इस विडियो को यहीं देख सकतें हैं.
हमारे कुछ और महत्वपूर्ण प्रकाशन
Hanuman Gayatri Mantra श्री हनुमान गायत्री मंत्र (अत्यंत शक्तिशाली)
श्री शिव गायत्री मंत्र – Shiv Gayatri Mantra
Durga Gayatri Mantra | श्री दुर्गा गायत्री मंत्र (Navratri Special)
कम से कम एक माला अर्थात 108 बार श्री गणेश गायत्री मंत्र का पाठ करना शुभ माना गया है.
महान ज्ञानीजनों के अनुसार गणेश गायत्री मंत्र के नियमित जाप से मनुष्य के जीवन के समस्त बिघ्न बाधाओं का नाश होकर शौभाग्य का मार्ग खुल जाता है.
फिर से आप सभी से निवेदन है की कृप्या अपने अनमोल विचार अन्य लोगों के साथ साझा करें. कमेंट बॉक्स में अपने विचार अवश्य लिखें.