Hanuman Gayatri Mantra | हनुमान गायत्री मंत्र हनुमान जी की आराधना का एक अत्यंत ही शक्तिशाली मंत्र है। अधिकतर हनुमान जी के भक्त हनुमान जी की आराधना और स्तुति के लिए हनुमान चालीसा का ही पाठ करते हैं।
हनुमान चालीसा तो अत्यंत शक्तिशाली माध्यम है ही हनुमान जी की कृपया प्राप्त करने का, परंतु हनुमान जी की आराधना अन्य कई मंत्रों, श्लोकों और स्तोत्रों के माध्यम से भी की जा सकती है।
हमने इस साइट पर भगवान श्री हनुमान जी की आराधना और स्तुति से संबंधित कई सारे प्रकाशन प्रकाशित किए हैं। आप उन प्रकाशनों को भी अवश्य देखें।
Hanuman Gayatri Mantra हनुमान गायत्री मंत्र
यहाँ हमने सम्पूर्ण हनुमान गायत्री मंत्र का प्रकाशन किया हुआ है। आगे हमने संक्षिप्त हनुमान गायत्री मंत्र जो की विशेष प्रचलित है, का भी प्रकाशन किया हुआ है।
आप अपनी भक्ति और सुविधा के अनुसार इनमे से किसी भी हनुमान गायत्री मंत्र का जाप कर सकतें हैं।
श्री हनुमान गायत्री मंत्र
ॐ आंजनेयाय विद्मिहे वायुपुत्राय धीमहि |
तन्नो: हनुमत् प्रचोदयात ||1||
ॐ रामदूताय विद्मिहे कपिराजाय धीमहि |
तन्नो: मारुति: प्रचोदयात ||2||
ॐ अन्जनिसुताय विद्मिहे महाबलाय धीमहि |
तन्नो: मारुति: प्रचोदयात ||3||
Also Read : Hanuman Chalisa Meaning in Hindi हनुमान चालीसा का हिंदी अर्थ
यहाँ हमने ज्यादा प्रसिद्ध हनुमान गायत्री दी हुई है। आप इसका जाप कर सकतें हैं।
ॐ आंजनेयाय विद्मिहे वायुपुत्राय धीमहि तन्नो: हनुमत् प्रचोदयात.
हनुमान गायत्री मंत्र का अर्थ (Hanuman Gayatri Mantra Hindi Meaning)
हनुमान गायत्री मंत्र का अर्थ है :
हे, अंजना और वायु के पुत्र, मैं आपसे बुद्धि और ज्ञान की प्रार्थना करता हूं।
अर्थ : हे श्री अंजना और वायु के पुत्र श्री हनुमान हमारी आपसे प्रार्थना है की हमारी बुद्धि को सन्मार्ग में प्रेरित करें.
Hanuman Gayatri Mantra Lyrics in English
Om Aanjneyay Vidmahe Vayuputray Dhimahi |
Tanno Hanumant Prachodayat ||
Om Ramdutaay Vidmahe Kapirajay Dhimahi |
Tanno Maruti Prachodayat ||
Om AnjaniSutaay Vidmahe Mahabalaay Dhimahi |
Tanno Maaruti Prachodayat.
Meaning of Hanuman Gayatri Mantra
O, the son of Anjana and Vayu, please I pray to you for intellect and knowledge.
श्री हनुमान गायत्री मंत्र का पाठ कैसे करें?
- हनुमान गायत्री मंत्र का पाठ आप नियमित रूप से रोजाना करें.
- आप प्रातः काल और संध्या काल तक हनुमान गायत्री मंत्र का पाठ कर सकतें हैं.
- एक दम प्रातः काल में हनुमान गायत्री मंत्र का पाठ करना बहुत ही शुभ होता है.
- आप हनुमान जी की मूर्ती या फिर तस्वीर के सामने बैठकर हनुमान गायत्री मंत्र का पाठ करें.
- सम्पूर्ण रूप से स्वच्छ और पवित्र होकर ही हनुमान गायत्री मंत्र का पाठ करें.
- आप 108 बार श्री हनुमान गायत्री मंत्र का पाठ करें.
- पाठ करते समय आप अपने ह्रदय को स्वच्छ और हनुमान जी में लगाएं रखें.
- पूर्ण रूप से श्रद्धा और भक्ति के साथ श्री हनुमान गायत्री मंत्र का पाठ करें.
- मंगलवार के दिन श्री हनुमान गायत्री मंत्र का पाठ करना अत्यंत ही शुभ फाल्दायक होता है.
- हनुमान जयन्ती, के दिन भी श्री हनुमान गायत्री मंत्र का पाठ अवस्य करें.
- हनुमान गायत्री मंत्र के जाप के पश्चात आप श्री हनुमान चालीसा का पाठ भी करें.
Importance of Hanuman Gayatri Mantra (हनुमान गायत्री मंत्र का महत्व)
श्री हनुमान गायत्री मंत्र एक शक्तिशाली और सिद्ध हनुमान मंत्र है. इसके पाठ करने से नकारात्मक शक्तियाँ उस स्थान से भाग जाती हैं. साथ ही सकारात्मक उर्जा उस स्थान पर प्रवाहित होने लगती है.
हनुमान जी की कृपा पाने के लिए आप नियमानुसार श्री हनुमान गायत्री मंत्र का पाठ करें.
Hanuman Gayatri Mantra Benefits
श्री हनुमान गायत्री मंत्र के पाठ से मनुष्य को महावीर श्री हनुमान जी की परम कृपा की प्राप्ति होती है.
समस्त प्रकार के भय का नाश होता है और साधक के अंदर एक आत्मबिस्वास का संचार होता है.
नकारात्मक शक्तियों से बचाव होता है.
इस मंत्र के जाप करने से मन की चिंताओं से मुक्ति मिलती है. एकाग्रता में बृद्धि होती है.
श्री हनुमान गायत्री मंत्र के पाठ से ह्रदय में शान्ति आती है.
रोगों और कष्टों से मुक्ति के लिए आप हनुमान गायत्री मंत्र के साथ हनुमान बाहुक का भी पाठ करें.
श्री हनुमान गायत्री मंत्र विडियो
Video credit : YouTube
निवेदन : हमने श्री हनुमान गायत्री मंत्र के प्रकाशन में सम्पूर्ण सावधानी रखी है. फिर भी अगर कहीं भी कोई त्रुटी रह गयी हो तो हम आप सब हनुमान जी के भक्तों से क्षमा मांगते हैं. आप हमें अपने विचार कमेंट में लिखें. हम आवश्यक सुधार अवस्य करेंगे.
मंगलवार को हनुमान गायत्री मंत्र के पाठ के लिए सबसे शुभ दिन माना गया है।
रामनवमी, हनुमान जयंती आदि त्योहारों मे हनुमान गायत्री मंत्र का पाठ करना शुभ फलदायक होता है।
हमारे अन्य प्रकाशनों को भी अवस्य देखें.
Hanuman Ji Ki Aarti – Aarti Kije Hanuman Lala Ki श्री हनुमान जी की आरती
Hanuman Chalisa Marathi हनुमान चालीसा मराठी Lyrics, PDF, Video