24 Tirthankar ki Aarti | चौबीस तीर्थंकर की आरती

24 Tirthankar ki Aarti | चौबीस तीर्थंकर की आरतीजैन धर्म में चौबीस तीर्थंकर होतें हैं. इस शुभ आरती के माध्यम से आप एक साथ चौबीस तीर्थंकर की आरती कर सकतें हैं.

यह आरती बहुत ही प्रसिद्ध आरती है. इस आरती के माध्यम से एक साथ चौबीस तीर्थंकर की आराधना और स्तुति की जा सकती है.

Table of Contents
 [show]

    24 Tirthankar ki Aarti | चौबीस तीर्थंकर की आरती

    24 tirthankar

    करहूँ आरती आज जिनेश्वर तुम्हरे द्वारे,
    करहूँ आरती आज जिनेश्वर तुम्हरे द्वारे |

    ऋषभ, अजित, संभव जिन-स्वामी,
    अभिनंदन भगवान, जिनेश्वर तुम्हरे द्वारे |

    करहूँ आरती आज जिनेश्वर तुम्हरे द्वारे ……..

    सुमति, पद्म, सुपार्श्व जिन-स्वामी,
    चंद्रप्रभु भगवान, जिनेश्वर तुम्हरे द्वारे |

    करहूँ आरती आज जिनेश्वर तुम्हरे द्वारे …….

    पुष्पदन्त, शीतल, श्रेयांस जिन-स्वामी,
    वासुपूज्य भगवान, जिनेश्वर तुम्हरे द्वारे |

    करहूँ आरती आज जिनेश्वर तुम्हरे द्वारे …….

    विमल, अनंत, धर्म जिन-स्वामी,
    शांतिनाथ भगवान, जिनेश्वर तुम्हरे द्वारे |

    करहूँ आरती आज जिनेश्वर तुम्हरे द्वारे ……..

    कुन्थु, अरह, मल्लि जिन-स्वामी,
    मुनिसुव्रत भगवान, जिनेश्वर तुम्हरे द्वारे |

    करहूँ आरती आज जिनेश्वर तुम्हरे द्वारे ………

    नमि, नेमी, पारस जिन-स्वामी,
    महावीर भगवन, जिनेश्वर तुम्हरे द्वारे |

    करहूँ आरती आज जिनेश्वर तुम्हरे द्वारे ………..

    चौबीसों के चरण कमल पर वंदन बारम्बार, जिनेश्वर तुम्हरे द्वारे |

    करहूँ आरती आज जिनेश्वर तुम्हरे द्वारे ……………

    कर दो बेडा पार, जिनेश्वर तुम्हरे द्वारे,
    रख लो मेरी लाज, जिनेश्वर तुम्हरे द्वारे |

    करहूँ आरती आज जिनेश्वर तुम्हरे द्वारे ……….

    जैन धर्म में कितने तीर्थंकर हैं?

    जैन धर्म में 24 तीर्थंकर हैं.

    हमारे कुछ अन्य प्रकाशन ―

    Om Jai Aadinath Deva Aarti | ॐ जय आदिनाथ देवा आरती

    नाकोड़ा भैरव जी की आरती Nakoda Bhairav Aarti

    Shantinath Bhagwan Ki Aarti शांतिनाथ भगवान की आरती

    Shri Ghantakarna Mahavir Ji Aarti श्री घंटाकर्ण महावीर जी आरती

    Gautam Swami Ji Ki Aarti गौतम स्वामी जी की आरती

    Aadinath Aarti – आदिनाथ भगवान की आरती

    Panch Parmeshthi Ki Aarti | पंच परमेष्ठी की आरती

    Anantnath Aarti | 14 वें तीर्थंकर श्री अनंतनाथ की आरती

    बाहुबली भगवान की आरती : Bahubali Bhagwan Ki Aarti

    Leave a Comment