Chandra Prabhu Aarti – श्री चन्द्र प्रभु जी की आरती – इस पोस्ट में हम श्री चन्द्र प्रभु जी की आराधना और स्तुति के लिए दो आरतियों का प्रकाशन कर रहें हैं.
- म्हारा चन्द्रप्रभु जी की सुंदर मूरत …..
- ॐ जय चंद्रप्रभु देवा …..
आप इनमे से किसी भी आरती के माध्यम से श्री चन्द्र प्रभु जी की स्तुति कर सकतें हैं.
तो चलिए शुरू करतें हैं और भगवान श्री चंद्रप्रभु जी की आरती करतें हैं.
Chandra Prabhu Aarti – म्हारा चन्द्रप्रभु जी की सुंदर मूरत
|| श्री चंद्रप्रभु जी की आरती ||
म्हारा चन्द्रप्रभु जी की सुंदर मूरत,
म्हारे मन को भाई जी ।
सावन सुदी दशमी तिथि आई,
प्रगटे त्रिभुवन राई जी ।
म्हारा चन्द्रप्रभु जी की सुंदर मूरत,
म्हारे मन को भाई जी ।
अलवर प्रान्त में नगर तिजारा,
दरसे देहरे माहीं जी ।
सीता सती ने तुमको ध्याया,
अग्नि में कमल रचाया जी ।
म्हारा चन्द्रप्रभु जी की सुंदर मूरत,
म्हारे मन को भाई जी ।
मैना सती ने तुमको ध्याया,
पीटीआई का कुष्ट मिटाया जी ।
सोमा सती ने तुमको धयाया,
नाग का हार बनाया जी ।
म्हारा चन्द्रप्रभु जी की सुंदर मूरत,
म्हारे मन को भाई जी ।
मानतुंग मुनि ने तुमको ध्याया,
तालों को तोड़ भगाया जी ।
अंजन चोर ने तुमको ध्याया,
सूली से अधर उठाया जी ।
समवशरण में जो कोई आया,
उसको पर लगाया जी ।
म्हारा चन्द्रप्रभु जी की सुंदर मूरत,
म्हारे मन को भाई जी ।
ठाडो सेवक अर्ज करे है,
जामन-मरण मिटाओ जी ।
हम सब भगवन तुमको ध्यायें,
बेडा पार लगाओ जी ।
म्हारा चन्द्रप्रभु जी की सुंदर मूरत,
म्हारे मन को भाई जी ।
श्री चन्द्र प्रभु भगवान की आराधना के लिए आप Chandra Prabhu Chalisa चन्द्र प्रभु चालीसा का भी पाठ करें.
विडियो
श्री चन्द्र प्रभु जी की आरती म्हारा चन्द्रप्रभु जी की सुंदर मूरत विडियो हमने यहाँ दिया हुआ है. आप इस विडियो को अगर देखना चाहें तो प्ले बटन दबाकर देख सकतें हैं.
विडियो श्रोत – यूट्यूब
Chandra Prabhu Aarti – ॐ जय चंद्रप्रभु देवा आरती
|| चन्द्र प्रभु भगवान की आरती ||
ॐ जय चंद्रप्रभु देवा, स्वामी जय चंद्रप्रभुदेवा ।
तुम हो विघ्न विनाशक स्वामी, तुम हो विघ्न विनाशक स्वामी
पार करो देवा, स्वामी पार करो देवा ॥
ॐ जय चंद्रप्रभु देवा …………
मात सुलक्षणा पिता तुम्हारे महासेन देवा
चन्द्र पूरी में जनम लियो हैं स्वामी देवों के देवा
तुम हो विघ्न विनाशक, स्वामी पार करो देवा ॥
ॐ जय चंद्रप्रभु देवा …………
जन्मोत्सव पर प्रभु तिहारे, सुर नर हर्षाये
रूप तिहार महा मनोहर सब ही को भायें
तुम हो विघ्न विनाशक, स्वामी पार करो देवा ॥
ॐ जय चंद्रप्रभु देवा …………
बाल्यकाल में ही प्रभु तुमने दीक्षा ली प्यारी
भेष दिगंबर धारा, महिमा हैं न्यारी
तुम हो विघ्न विनाशक, स्वामी पार करो देवा ॥
ॐ जय चंद्रप्रभु देवा …………
फाल्गुन वदि सप्तमी को, प्रभु केवल ज्ञान हुआ
खुद जियो और जीने दो का सबको सन्देश दिया
तुम हो विघ्न विनाशक, स्वामी पार करो देवा ॥
ॐ जय चंद्रप्रभु देवा …………
अलवर प्रान्त में नगर तिजारा, देहरे में प्रगटे
मूर्ति तिहारी अपने अपने नैनन, निरख निरख हर्षे
तुम हो विघ्न विनाशक, स्वामी पार करो देवा ॥
ॐ जय चंद्रप्रभु देवा …………
हम प्रभु दास तिहारे, निश दिन गुण गावें
पाप तिमिर को दूर करो, प्रभु सुख शांति लावें
तुम हो विघ्न विनाशक, स्वामी पार करो देवा ॥
ॐ जय चंद्रप्रभु देवा …………
सम्पूर्ण भक्तिभाव के साथ श्री चंद्रप्रभु जी की आरती करें.
आप सब अपने सुझाव कमेंट बॉक्स में लिख सकतें हैं.
कुछ अन्य प्रकाशन –
Shantinath Bhagwan Ki Aarti शांतिनाथ भगवान की आरती
नाकोड़ा भैरव जी की आरती Nakoda Bhairav Aarti
Shri Ghantakarna Mahavir Ji Aarti श्री घंटाकर्ण महावीर जी आरती
Gautam Swami Ji Ki Aarti गौतम स्वामी जी की आरती
Aadinath Aarti – आदिनाथ भगवान की आरती