Sambhavnath Bhagwan Ki Aarti सम्भवनाथ भगवान की आरती – श्री सम्भवनाथ भगवान जैन धर्म के तीसरे तीर्थंकर हैं.
आज हम श्री सम्भवनाथ भगवान की स्तुति के लिए श्री सम्भवनाथ भगवान की आरती का प्रकाशन कर रहें हैं.
श्री सम्भवनाथ जी का जन्म श्रावस्ती में हुआ था. इन्होने सम्मेद शिखर पर मोक्ष को प्राप्त किया था.
सम्भवनाथ जी के पिता का नाम राजा जितारि और माता का नाम सेना रानी था.
इनका जन्म इक्ष्वाकु वंश में हुआ था.
Sambhavnath Bhagwan Ki Aarti सम्भवनाथ भगवान की आरती
|| श्री सम्भवनाथ भगवान की आरती ||
आरती सम्भवनाथ तुम्हारी, हम सब गाये महिमा तिहारी।
चौदह वर्ष तपस्या ठानी, कर्मजयी तुम केवल ज्ञानी।
शीश झुकाते भक्त पुजारी, आरती सम्भवनाथ तुम्हारी।
तुमने आत्मज्योति प्रकटाई, कर्म शत्रुओ पर जय पाई।
संकटहारी शिव भर्तारी, आरती सम्भवनाथ तुम्हारी।
राजपाट क्षण भर में छोड़ा, शिव पथ पर जीवन रथ मोड़ा।
तुम हो तीर्थंकर पदधारी, आरती सम्भवनाथ तुम्हारी।
शरण तुम्हारी जो आता है, मनवांछित फल वह पाता है।
तुम शरणागत को सुखकारी, आरती सम्भवनाथ तुम्हारी।
संकटमोचन नाम तुम्हारा, जिसने मन से तुम्हे पुकारा।
मिली सिद्धियां मंगलकारी, आरती सम्भवनाथ तुम्हारी।
नाथ आरती यह स्वीकारो, भवसागर से पार उतारो।
हम सब सेवक आज्ञाकारी, आरती सम्भवनाथ तुम्हारी।
विडियो
श्री सम्भवनाथ भगवान की आरती का विडियो हमने निचे दिया हुआ है. प्ले बटन दबाकर इस विडियो को यहीं देखा जा सकता है.
हमारे कुछ अन्य प्रकाशन –
Mahavir Aarti – ॐ जय सन्मति देवा
24 Tirthankar ki Aarti | चौबीस तीर्थंकर की आरती
बाहुबली भगवान की आरती : Bahubali Bhagwan Ki Aarti