Sumatinath Chalisa पांचवें तीर्थंकर श्री सुमतिनाथ की चालीसा

Sumatinath Chalisa – पांचवें तीर्थंकर श्री सुमतिनाथ जी की चालीसा आज प्रस्तुत है. श्री सुमतिनाथ चालीसा को श्रद्धापूर्वक पाठ करें और श्री सुमतिनाथ भगवान की आराधना करें.

श्री सुपार्श्वनाथ जी की आराधना के लिए Shri Suparshvanath Chalisa | श्री सुपार्श्वनाथ चालीसा | Suparasnath Chalisa का पाठ करें.

इस पोस्ट में शामिल है –
 [show]

Shri Sumatinath Chalisa | श्री सुमतिनाथ चालीसा

Sumatinath Chalisa

|| प्रभु श्री सुमतिनाथ चालीसा ||

ChemiCloud's Black Friday & Cyber Monday Deals are Here!

श्री सुमतिनाथ का करूणा निर्झर, भव्य जनो तक पहूँचे झर – झर ।।

नयनो में प्रभु की छवी भऱ कर, नित चालीसा पढे सब घर – घर ।।

जय श्री सुमतिनाथ भगवान, सब को दो सदबुद्धि – दान ।।

अयोध्या नगरी कल्याणी, मेघरथ राजा मंगला रानी ।।

दोनो के अति पुण्य पर्रजारे, जो तीर्थंकर सुत अवतारे ।।

शुक्ला चैत्र एकादशी आई, प्रभु जन्म की बेला आई ।।

तीन लोक में आनंद छाया, नरकियों ने दुःख भुलाया ।।

मेरू पर प्रभु को ले जा कर, देव न्हवन करते हर्षाकार ।।

तप्त स्वर्ण सम सोहे प्रभु तन, प्रगटा अंग – प्रतयंग में योवन ।।

ब्याही सुन्दर वधुएँ योग, नाना सुखों का करते भोग ।।

राज्य किया प्रभु ने सुव्यवस्थित, नही रहा कोई शत्रु उपस्थित ।।

हुआ एक दिन वैराग्य जब, नीरस लगने लगे भोग सब ।।

जिनवर करते आत्म चिन्तन, लौकान्तिक करते अनुमोदन ।।

गए सहेतुक नावक वन में, दीक्षा ली मध्याह्म समय में ।।

बैसाख शुक्ला नवमी का शुभ दिन, प्रभु ने किया उपवास तीन दिन ।।

हुआ सौमनस नगर विहार, धुम्नधुति ने दिया आहार ।।

बीस वर्ष तक किया तप घोर, आलोकित हुए लोका लोक ।।

एकादशी चैत्र की शुक्ला, धन्य हुई केवल – रवि निकाला ।।

समोशरण में प्रभु विराजे, दृवादश कोठे सुन्दर साजें ।।

दिव्यध्वनि जब खिरी धरा पर, अनहद नाद हुआ नभ उपर ।।

किया व्याख्यान सप्त तत्वो का, दिया द्रष्टान्त देह – नौका का ।।

जीव – अजिव – आश्रव बन्ध, संवर से निर्जरा निर्बन्ध ।।

बन्ध रहित होते है सिद्ध, है यह बात जगत प्रसिद्ध ।।

नौका सम जानो निज देह, नाविक जिसमें आत्म विदह ।।

नौका तिरती ज्यो उदधि में, चेतन फिरता भवोदधि में ।।

हो जाता यदि छिद्र नाव में, पानी आ जाता प्रवाह में ।।

ऐसे ही आश्रव पुद्गल में, तीन योग से हो प्रतीपल में ।।

भरती है नौका ज्यो जल से, बँधती आत्मा पुण्य पाप से ।।

छिद्र बन्द करना है संवर, छोड़ शुभाशुभ – शुद्धभाव धर ।।

जैसे जल को बाहर निकाले, संयम से निर्जरा को पाले ।।

नौका सुखे ज्यों गर्मी से, जीव मुक्त हो ध्यानाग्नि से ।।

ऐसा जान कर करो प्रयास, शाश्वत सुख पाओ सायास ।।

जहाँ जीवों का पुन्य प्रबल था, होता वही विहार स्वयं था ।।

उम्र रही जब एक ही मास, गिरि सम्मेद पे किया निवास ।।

शुक्ल ध्यान से किया कर्मक्षय, सन्धया समय पाया पद अक्षय ।।

चैत्र सुदी एकादशी सुन्दर, पहुँच गए प्रभु मुक्ति मन्दिर ।।

चिन्ह प्रभु का चकवा जान, अविचल कूट पूजे शुभथान ।।

इस असार संसार में , सार नही है शेष ।।

हम सब चालीसा पढे, रहे विषाद न लेश ।।

भगवान श्री चंद्रप्रभु जी की आराधना Chandra Prabhu Chalisa चन्द्र प्रभु चालीसा के पाठ के द्वारा करें.

भगवान पार्श्वनाथ जी की आराधना करें Parshwanath Chalisa | श्री पार्श्वनाथ चालीसा

Video

श्री सुमतिनाथ चालीसा | Shri Sumatinath Chalisa यूट्यूब विडियो निचे दिया हुआ है. आप इस विडियो को भक्तिपूर्वक देखें.

विडियो सोर्स – यूट्यूब

Shri Sumatinath Chalisa Audio

श्री सुमतिनाथ चालीसा | Shri Sumatinath Chalisa ऑटोमेटेड ऑडियो निचे दिया हुआ है. इस ऑडियो को आप प्ले बटन दबाकर सुन सकतें हैं.

यह ऑडियो टेक्स्ट tp स्पीच सॉफ्टवेयर द्वारा बनाया गया है.

श्री सुमतिनाथ ( Shri Sumatinath ) भगवान के बारे में जानकारी

Shri Sumatinath
Shri Sumatinath
Vijay K. Jain, CC BY 4.0, via Wikimedia Commons

श्री सुमतिनाथ जैन धर्म के पांचवे तीर्थंकर थे. उन्होंने इक्ष्वाकु वंश में जन्म लिया था.

भगवान श्री सुमतिनाथ के पिता का नाम मेघरथ था और माता का नाम सुमंगला था.

हमारे अन्य प्रकाशनों को भी देखें –

Shantinath Chalisa श्री शांतिनाथ भगवान चालीसा

Anantnath Chalisa : अनंतनाथ चालीसा

Om Jai Aadinath Deva Aarti | ॐ जय आदिनाथ देवा आरती

Aadinath Aarti – आदिनाथ भगवान की आरती

Gautam Swami Ji Ki Aarti गौतम स्वामी जी की आरती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ChemiCloud's Black Friday & Cyber Monday Deals are Here!