चलिए आज हम सब Five Birds Name पाँच पक्षियों के नाम in Hindi and English में जानतें हैं.
हम इन पांच पक्षियों के नाम हिंदी और इंग्लिश में जानेंगे ही, साथ ही हम इन पाँच पक्षियों के फोटो भी देखेंगे. ताकि हम इन पक्षियों को आसानी से पहचान सकें.
पक्षियाँ हम सबको बहुत ही पसंद आती हैं. इन्हें चिड़िया भी कहा जाता है. इनकी सबसे ख़ास बात क्या है? आप जानतें हैं?
इनके पर होतें हैं. मतलब इनके पंख होतें हैं. जिसके सहारे पक्षियाँ आसानी से हवा में दूर आकाश में उड़ सकतीं हैं.
हम सबको इन्हें आकाश में उड़ते देखना बहुत अच्छा लगता है.
कुछ पक्षियों की आवाज भी बहुत सुंदर और मधुर होती हैं. साथ ही बहुत से ऐसे पक्षी भी हैं जो की बहुत खूबसूरत होतीं हैं.
बहुत से पक्षियों को हम अपने घरों में पालतें भी हैं.
यह तो हो गई कुछ बातें पक्षियों के बारे में. चलिए अब हम सब पाँच पक्षियों के नाम हिंदी और इंग्लिश में जानतें हैं.
Five Birds Name
पाँच पक्षियों के नाम
Sl. no. | Birds Name in Hindi | Birds Name in English | Picture |
---|---|---|---|
1. | कबूतर | Pigeon | |
2. | तोता | Parrot | |
3. | मोर | Peacock | |
4. | कौआ | Crow | |
5. | उल्लू | Owl |
जानिये Five Flowers Name पांच फूलों के नाम
Five Birds Name in Hindi and English with Picture
चलिए अब हम सब पांच पक्षियों के नाम हिंदी और इंग्लिश में जान चुकें हैं. अब हम सब इन पक्षियों के बारे में कुछ छोटी छोटी जानकारी प्राप्त करतें हैं. और इन पक्षियों की कुछ बड़ी फोटो देखतें हैं.
ऊपर में तो हमने इन पाँच पक्षियों की छोटी फोटो देखी है. अच्छे से समझने के लिए बड़ी फोटो देखना जरुरी है.
1. Pigeon (पिजन) – कबूतर
कबूतर हम सबका पसंदीदा पक्षी है. आप सबको बता दें की कबूतर को शांति का प्रतिक माना जाता है.
साथ ही पुराने समय में जब मोबाइल, डाकघर आदि नहीं होते थे तो कबूतर के माध्यम से संदेश एक जगह से दुसरे जगह भेजे जाते थे.
कबूतर देखने में बहुत ही सुंदर होतें हैं. इन्हें लोग अपने घरों में पालतें भी हैं.
कबूतर को दाना खिलाना बहुत से लोगों को बहुत ही पसंद होता है. साथ ही कबूतर को दाना खिलाना बहुत शुभ भी माना जाता है.
2. Parrot (पैरेट) – तोता
तोता भी बहुत ही सुंदर पक्षी होता है. मुख्य रूप से यह हरे रंग का होता है. इसकी चोंच लाल रंग की होती है.
परन्तु आप सबको बता दें की तोते की कई किस्में पाई जातीं हैं. तोता कई रंगों का पाया जाता है.
साथ ही एक और बात तोता इंसान के आवाज की नक़ल कर सकता हैं. यह आपकी आवाज को सुन कर उसे दोहरा सकता है.
3. Peacock (पीकॉक) – मोर
मोर हमारा राष्ट्रीय पक्षी है. मोर अत्यंत ही खूबसूरत पक्षी होता है.
इसकी आवाज भी बहुत ही मधुर होती है.
जब मोर अपने पंखो को फैला कर नृत्य करतें हैं तो यह बहुत ही मनमोहक दृश्य होता है.
4. Crow (क्रो) – कौआ
कौआ पक्षी हम सबके घरों के आस पास आसानी से नजर आ जाता है. इसकी आवाज कर्कश होती है.
बहुत से लोगों को कौआ पक्षी पसंद नहीं आता है.
परन्तु हम आपको एक बात बताना चाहतें हैं की कौआ बहुत ही बुद्धिमान पक्षी होता है.
यह देखने में तो सुंदर नहीं होता है परन्तु बैज्ञानिक रूप में और धार्मिक रूप में कौवे का बहुत महत्व माना गया है.
5. Owl (आउल) – उल्लू
उल्लू को दिन में अच्छे से दिखाई नहीं पड़ता है. इसे रात में अच्छे से दिखाई पड़ता है.
इस कारण से उल्लू रात में ही बाहर निकलता है.
कभी कभी आप इसे दिन में भी देख सकतें हैं.
उल्लू अपने सिर को किसी भी तरफ घुमा सकता है.
जानिये Five (5) Vegetables Name – पांच सब्जियों के नाम
List of 5 Birds Name in Hindi – पाँच पक्षियों के नाम
आप सबको याद करने और लिखने में आसानी हो इस कारण से हमने निचे पाँच पक्षियों के हिंदी नामों को लिस्ट के रूप में दिया हुआ है.
- कबूतर
- तोता
- मोर
- कौआ
- उल्लू
List of 5 Birds Name in English
- Pigeon
- Parrot
- Peacock
- Crow
- Owl
Five Birds Name in Hindi and English Audio
पाँच पक्षियों के हिंदी और इंग्लिश नामों की ऑडियो को सुनने के लिए प्ले बटन दबाएँ.
आज के इस महत्वपूर्ण और जानकारीपूर्ण प्रकाशन से आप लोगों को अवस्य कुछ सिखने को मिला होगा.
कुछ विचार लिखना चाहतें हैं तो कमेंट बॉक्स में लिख सकतें हैं.
कुछ और महत्वपूर्ण प्रकाशनों की सूचि हमने निचे दी हुई है.
Five Fruits Name – पाँच फलों के नाम
Ten ( 10 )Fruits Name in Hindi and English with Their Scientific Name
20 फलों के नाम – 20 Fruits Name in Hindi and English
104 Fruits Name in Hindi and English with Image सभी फलों के नाम
Five (5) Wild Animals Name in Hindi and English
21 Domestic Animals Name With Picture
Dry Fruits Name Hindi and English सभी ड्राई फ्रूट्स के नाम