Five Flowers Name पांच फूलों के नाम

Five Flowers Name in Hindi and English with their Picture – आज के इस पोस्ट में हम पांच फूलों के नाम हिंदी और अंग्रेज़ी में फोटो के साथ जानेंगे.

साथ ही हम इन फूलों के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारियाँ भी प्राप्त करेंगे.

अधिकतर छोटे बच्चों को Five Flowers Name पांच फूलों के नाम याद करने को कहा जाता है.

ChemiCloud's Black Friday & Cyber Monday Deals are Here!

इस पोस्ट की सहायता से बच्चों को इस बारे में अच्छे से समझाया जा सकता है.

क्या आपको पांच फलों के बारे में भी जानना है तो यहाँ देखें – Five Fruits Name – पाँच फलों के नाम

Five Flowers Name in Hindi and English with their Picture

निचे टेबल के माध्यम से हमने पांच फूलों के हिंदी और अंग्रेजी नाम बताया हुआ है. साथ ही इन फूलों की छोटी तस्वीरें भी टेबल में दी गयी है.

बड़े फोटो के साथ इन पांच फूलों के बारे में और जानकारी निचे दी गयी है.

S.no.PictureFlower Hindi NameFlower English Name
1.RoseगुलाबRose
2.LotusकमलLotus
3.MarigoldगेंदाMarigold
4.JasmineचमेलीJasmine
5.PeriwinkleसदाबहारPeriwinkle

जानिये – Five Birds Name पाँच पक्षियों के नाम in Hindi and English

अब इन फूलों ( Flowers ) के बारे में और कुछ जानकारी निचे दी जा रही है.

1. Rose ( रोज ) – गुलाब ( Gulab )

Five Flowers Name - Rose
Rose ( रोज ) – गुलाब ( Gulab )

गुलाब को तो फूलों का राजा कहा जाता है.

इसकी खूबसूरती और सुगंध लोगों को बहुत पसंद आती है.

यह कई रंगों में पाया जाता है.

हमने बगीचे में गुलाब का फूल लगाया है.

2. Lotus ( लोटस ) – कमल ( Kamal )

Five Flowers Name - Lotus
Lotus ( लोटस ) – कमल ( Kamal )

कमल का फूल बहुत ही सुन्दर होता है.

यह तालाबों और झीलों में पाया जाता है.

यह पानी में खिलता है.

कमल हम सबका राष्ट्रीय फूल है.

कमल का फूल सफ़ेद और गुलाबी रंग का होता है.

3. Marigold ( मेरीगोल्ड ) – गेंदा ( Genda )

Five Flowers Name - Marigold
Marigold ( मेरीगोल्ड ) – गेंदा ( Genda )

गेंदा हम सबका प्रिय फूल है.

पूजा करने और अन्य सजावट में गेंदा फूल का उपयोग किया जाता है.

गेंदा फूल कई रंगों में पाया जाता है.

इसे बगीचे में और गमलों में भी लगाया जाता है.

गेंदा बहुत ही सुंदर फूल है.

4. Jasmine ( जैस्मिन ) – चमेली ( Chameli )

Five Flowers Name - Jasmine
Jasmine ( जैस्मिन ) – चमेली ( Chameli )

चमेली एक बहुत ही खुशबूदार फूल है.

इसकी खुशबु लोगों को बहुत पसंद आती है.

चमेली फूल को बगीचे में और गमलों में लगाया जा सकता है.

चमेली फूल की कई किस्में पाई जाती हैं.

यह फूल बहुत ही आकर्षक और सुंदर होता है.

5. Periwinkle ( पेरीविंकल ) – सदाबहार ( Sadabahar )

Five Flowers Name - Periwinkle
Periwinkle ( पेरीविंकल ) – सदाबहार ( Sadabahar )

सदाबहार का फूल साल भर खिलता है.

यह आसानी से लग जाता है.

इसे हम अपने बगीचे और गमलों में लगा सकतें हैं.

इस फूल में खुशबू नहीं होती है.

परन्तु सदाबहार का फूल देखने में बहुत सुंदर लगता है.

इसका पौधा साल भर फूलों से भरा रहता है.

सदाबहार फूल कई रंगों में पाया जाता है.

List of Five ( 5 ) Flowers Name in Hindi पांच फूलों के नामों की लिस्ट

  1. गुलाब
  2. कमल
  3. गेंदा
  4. चमेली
  5. सदाबहार

List of Five ( 5 ) Flowers Name in English

  1. Rose
  2. Lotus
  3. Marigold
  4. Jasmine
  5. Periwinkle

Video

फूलों के नाम से संबंद्धित एक यूट्यूब विडियो निचे दिया गया है. आप इस विडियो के माध्यम से भी जानकारी प्राप्त कर सकतें हैं.

Five Flowers Name Audio

इन महत्वपूर्ण प्रकाशनों को देखें –

Dry Fruits Name in Hindi : सूखे मेवों के नाम

Pet Animals Name – पालतू जानवरों के नाम

Ten ( 10 )Fruits Name in Hindi and English

20 Fruits Name in English and Hindi

All The Fruits Name with Picture, A to Z Fruits Names

Also read –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ChemiCloud's Black Friday & Cyber Monday Deals are Here!