Five Fruits Name – पाँच फलों के नाम

Five Fruits Name in Hindi and English with Picture. पाँच फलों के नाम हिंदी और अंग्रेज़ी में फोटो के साथ.

आज के इस पोस्ट में हम पाँच फलों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में जानेंगे. अगर आपको दस फलों के नाम (10 Fruits name) या 20 फलों के नाम (20 Fruits name) जानना है तो आप इस साईट पर देख सकतें हैं.

फल हमारे शरीर को पोषण प्रदान करने का महत्वपूर्ण भोजन है. फलों में बहुत से पोषक तत्व होतें हैं जो की हमारे शरीर के लिए अच्छे होतें हैं.

Five Fruits Name in Hindi and English

निचे टेबल में हमने पाँच फलों के नाम हिंदी और इंग्लिश में दिए हुए हैं. आप इन्हें याद कर सकतें हैं.

NumberPictureHindi NameEnglish Name
1.MangoआमMANGO
2.AppleसेबAPPLE
3.BananaकेलाBANANA
4.OrangeसंतराORANGE
5.GuavaअमरुदGUAVA

जानिये – Five Birds Name पाँच पक्षियों के नाम in Hindi and English

पाँच फलों के नाम

निचे हम पाँच फलों के नाम हिंदी में दे रहें हैं.

  1. आम
  2. केला
  3. सेब
  4. संतरा
  5. अमरुद

5 Fruits Name in English

  1. Mango
  2. Banana
  3. Apple
  4. Orange
  5. Guava

1. Mango (मेंगो) – आम (Aam)

Five Fruits Name - Mango - Aam
Mango (मेंगो) – आम (Aam)

आम तो फलों का राजा होता है. आम हम सबको बहुत ही ज्यादा पसंद आता है.

फलों के राजा आम की बहुत सी किस्में होतीं हैं. आम खाना सेहत के लिए भी अच्छा होता है.

2. Banana (बनाना) – केला (Kela)

Five Fruits Name - Banana - Kela
Banana (बनाना) – केला (Kela)

केला खाना बच्चों को बहुत ही अच्छा लगता है. यह बहुत पौष्टिक फल होता है.

यह हर मौसम में बाजार में मिल जाता है.

3. Apple (एप्पल) – सेब (Seb)

Five Fruits Name - Apple - Seb
Apple (एप्पल) – सेब (Seb)

सेब बहुत ही पौष्टिक फल होता है. कहतें है एक सेब रोजाना खाने से बीमारियाँ दूर भाग जाती हैं.

इसका स्वाद भी हमें बहुत पसंद आता है.

4. Orange (ऑरेंज) – संतरा (Santra)

Five Fruits Name - Orange - santra
Orange (ऑरेंज) – संतरा (Santra)

संतरा का खट्टा मीठा स्वाद हम सबको बहुत भाता है. हम सब इसका रस (जूस) भी पीतें हैं.

इसमें विटामिन C पाया जाता है. जो की हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता (इम्युनिटी) को बढाता है.

5. Guava (गुआवा) – अमरुद (Amrud)

Five Fruits Name - Guava - Amrud
Guava (गुआवा) – अमरुद (Amrud)

बच्चों को तो अमरुद बहुत पसंद आता है. अमरुद के पेड़ हमारे आस पास दिख जातें हैं.

इसका स्वाद भी बहुत अच्छा होता है. इसमें पौष्टिक तत्व भी बहुत होतें हैं.

Five Fruit Names Audio and Video

आप प्ले बटन को दबाकर पांच फलों के नाम सुन सकतें हैं.

आप इस यूट्यूब विडियो से भी जानकारी प्राप्त कर सकतें हैं.

अन्य प्रकाशन –

Dry Fruits Name in Hindi : सूखे मेवों के नाम

Pet Animals Name – पालतू जानवरों के नाम

Domestic Animals Name With Picture

Also read –

2 thoughts on “Five Fruits Name – पाँच फलों के नाम”

Leave a Comment