Five (5) Vegetables Name – पांच सब्जियों के नाम

Five (5) Vegetables Name in English and Hindi with their picture. पांच सब्जियों के नाम फोटो के साथ.

आज हम सब पांच सब्जियों के नाम जानेंगे, साथ ही हम इन सबके अंग्रेजी नाम भी जानेंगे.

आप सब इन सब्जियों को अच्छे से पहचान जाओ, इसलिए हम इन सब्जियों के छोटे फोटो और बड़े फोटो दोनों प्रकाशित कर रहें हैं.

ChemiCloud's Black Friday & Cyber Monday Deals are Here!
इस पोस्ट को भी देखें – Five Fruits Name – पाँच फलों के नाम

साथ ही आप सबको इन सब्जियों के नामों को याद करने में आसानी हो इसलिए हम इनके विडियो और ऑडियो भी इस पोस्ट में प्रकाशित कर रहें हैं.

जिस तरह से फल हमारे लिए महत्वपूर्ण है. ठीक उसी तरह सब्जियाँ भी हमारे भोजन का एक अहम् हिस्सा है. हमें सब्जियां अवस्य ही खानी चाहिए.

बहुत से बच्चों को सब्जियां खाना अच्छा नहीं लगता है.

आप सबको बता दें की सब्जियों में बहुत से पोषक तत्व जैसे की विटामिन, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट और खनिज लवण पायें जातें हैं.

इन सभी पोषक तत्वों से हमारे शरीर का विकास अच्छे से होता है.

अगर आप सब सब्जियां नहीं खाओगे तो आपके शरीर का विकास अच्छे से कैसे होगा. आप कैसे लम्बे और मजबूत बनोगे.

तो आप सब बच्चे आज से ही भोजन में सब्जियां अवस्य खाने की शुरुआत करो.

इस बारे में हम किसी और पोस्ट में विस्तार से चर्चा करेंगे. अब चलिए हम सब पांच सब्जियों के नाम हिंदी और अंग्रेज़ी ( Five (5) Vegetables Name in English and Hindi ) में जानतें हैं.

Five (5) Vegetables Name in English and Hindi with their picture

निचे हमने टेबल के माध्यम से आप सबको पांच सब्जियों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में फोटो के साथ उपलब्द्ध करवाया है.

उसके बाद हम इन सब्जियों के बारे में कुछ और बातें जानेंगे.

S.no.PictureEnglish NameHindi Name
1.PotatoPOTATOआलू
2.CarrotCARROTगाजर
3.Pointed gourdPOINTED GOURDपटल / परवल
4.CabbageCABBAGEपत्ता गोभी
5.EggplantEGGPLANTबैगन

जानिये – Five Birds Name पाँच पक्षियों के नाम in Hindi and English

अब हम इन सब्जियों (Vegetables) के बारे में कुछ और बातें जान लेतें हैं.

1. Potato (पोटैटो) – आलू (Aalu)

Five Vegetables Name - Potato - aalu
Potato (पोटैटो) – आलू (Aalu)

आलू तो सब्जियों का राजा कहलाता है. बच्चों को आलू बहुत पसंद आती है.

आलू हम सबको सालों भर उपलब्द्ध रहती है. आलू कार्बोहाइड्रेट का महत्वपूर्ण श्रोत होता है.

2. Carrot (कैरोट) – गाजर (Gaajar)

Five Vegetables Name - Carrot
Carrot (कैरोट) – गाजर (Gaajar)

गाजर बहुत ही पौष्टिक होती है. गाजर का हलवा हम सबको बहुत पसंद आता है.

इसमें विटामिन A पाया जाता है. जो की हमारे आँखों की रौशनी को तेज करता है.

3. Pointed gourd (पॉइंटेड गार्ड) – पटल / परवल (Patal / Parwal)

Five vegetables name - pointed gourd
Pointed gourd (पॉइंटेड गार्ड) – पटल / परवल (Patal / Parwal)

परवल की सब्जी लोगों को बहुत पसंद आती है. इसकी सब्जी बहुत स्वादिष्ट बनती है.

हमें हमेशा ताजे पटल ही खरीदने चाहियें.

4. Cabbage (कैबेज) – पत्ता गोभी (Patta Gobhi)

Five Vegetables Name - Cabbage
Cabbage (कैबेज) – पत्ता गोभी (Patta Gobhi)

यह हरी पत्तेदार सब्जी है. इसमें कई पोषक तत्व पाए जातें हैं. आप सबको पत्ता गोभी की सब्जी अवस्य खाना चाहिए.

5. Eggplant (एगप्लांट) – बैगन (Baigan)

Five Vegetables Name - Eggplant
Eggplant (एगप्लांट) – बैगन (Baigan)

यह बैगनी रंग की सब्जी होती है. कुछ बैगन हरे रंग की भी होती है.

बैगन के सर पर ताज होता है.

इसकी सब्जी बहुत स्वादिष्ट लगती है. बैगन का चोखा और भरता भी बहुत स्वादिष्ट लगता है.

List of 5 (Five) Vegetables Name in English

  1. Potato
  2. Carrot
  3. Pointed gourd
  4. Cabbage
  5. Eggplant

पांच सब्जियों के नाम हिंदी में (List of Five Vegetables Name in Hindi )

  1. आलू
  2. गाजर
  3. पटल / परवल
  4. पत्ता गोभी
  5. बैगन

विडियो

आप निचे दिए गए यूट्यूब विडियो को देखकर भी जानकारी प्राप्त कर सकतें हैं.

Five / 5 Vegetables Name Audio

प्ले बटन को दबाकर आप इस ऑडियो को सुन सकतें हैं.

इन महत्वपूर्ण प्रकाशनों को देखें –

Dry Fruits Name in Hindi : सूखे मेवों के नाम

Ten ( 10 )Fruits Name in Hindi and English

Pet Animals Name – पालतू जानवरों के नाम

20 Fruits Name in English and Hindi

All The Fruits Name with Picture, A to Z Fruits Names

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ChemiCloud's Black Friday & Cyber Monday Deals are Here!