Five (5) Wild Animals Name in Hindi and English with their picture. पांच जंगली जानवरों के नाम हिंदी और अंग्रेज़ी में फोटो के साथ इस पोस्ट के प्रकाशित की गयी है.
साथ ही हम इन पाँचों जंगली जानवरों के बारे में भी कुछ बातें जानेंगे.
इस पोस्ट में बहुत अच्छे से पांच जंगली जानवरों के नामों को समझाया गया है. आप निचे टेबल ऑफ़ कंटेंट में इस पोस्ट में क्या-क्या जानकारी दी गयी हैं के बारे में देख सकतें हैं.
पालतू जानवरों के बारे में जानें – Domestic Animals Name With Picture
Five Wild Animals Name in Hindi and English with Their Picture
निचे टेबल के माध्यम से हमने पांच जंगली जानवरों के नामों (Five Wild Animals Name) को बताया है. उसके निचे हमने इनके बारे में कुछ और जानकारी दी हुई है.
S.no. | Picture | Wild Animals Hindi Name | Wild Animals English Name |
---|---|---|---|
1. | शेर | Lion | |
2. | बाघ | Tiger | |
3. | भालू | Bear | |
4. | हिरन | Deer | |
5. | ज़ेब्रा | Zebra |
जानिये – Five Birds Name पाँच पक्षियों के नाम in Hindi and English
अब इन पाँचों जंगली जानवरों ( Wild Animals ) के बारे में और जानकारी निचे दी जा रही है.
1. Lion (लायन) – शेर ( Sher)
शेर को हम सब सिंह भी कहतें हैं.
यह जंगल में रहता है.
शेर तो जंगल का राजा होता है.
यह एक मांसाहारी पशु है.
आप सबने शेर को चिड़ियाघर (Zoo) में अवस्य ही देखा होगा.
2. Tiger (टाइगर) – बाघ ( Bagh)
बाघ हम सबका राष्ट्रीय पशु है.
बाघ भी एक मांसाहारी पशु है.
यह बहुत बड़ा और ताकतवर पशु है.
यह जंगल में रहता है.
इसे आप चिड़ियाघर (Zoo) में देख सकतें हैं.
3. Bear (बियर) – भालू ( Bhalu)
भालू एक जंगली जानवर है.
यह जंगल में रहता है.
भालू को आप चिड़ियाघर में देख सकतें हैं.
भालू की कुछ प्रजातियाँ मांसाहारी होती हैं तो कुछ प्रजातियाँ सर्वहारी होती हैं.
इसके पुरे बदन पर घने बाल होतें हैं.
भालू पेड़ पर भी चढ़ सकता है.
भालू पानी में तैर भी सकता है.
4. Deer (डियर) – हिरन (हिरन)
हिरन को हम हिरण या मृग भी कहतें हैं.
यह एक शाकाहारी पशु है.
यह जंगल में रहता है.
हम इसे चिड़ियाघर में देख सकतें हैं.
हिरन की कई प्रजातियाँ पाई जाती हैं.
यह देखने में बहुत ही खूबसूरत होता है.
5. Zebra (ज़ेब्रा) – ज़ेब्रा
ज़ेब्रा एक शाकाहारी पशु है.
यह जंगल में रहता है.
यह घोड़े की प्रजाति का पशु है.
ज़ेब्रा के शरीर पर काली और सफ़ेद धारियाँ होती हैं.
ज़ेब्रा झुण्ड में रहता है.
यह मुख्य रूप से अफ्रीका का प्राणी है.
इसे भी हम चिड़ियाघर में देख सकतें हैं.
List of Five Wild Animals Name in Hindi पांच जंगली जानवरों के नाम हिंदी में
- शेर
- बाघ
- भालू
- हिरन
- ज़ेब्रा
List of Five (5) Wild Animals Name in English
- Lion
- Tiger
- Bear
- Deer
- Zebra
Five Wild Animals Name Video
पांच जंगली जानवरों के नामों से संबंधित यूट्यूब विडियो निचे दिया गया है. आप इस विडियो को देखकर भी जानकारी प्राप्त कर सकतें हैं.
5 Wild Animals Name Audio
निचे हमने पांच जंगली जानवरों के नामों को ऑडियो में दिया हुआ है. आप इसे प्ले बटन दबाकर सुन सकतें हैं.
इस पोस्ट से संबंद्धित आपके विचार हमें कमेंट में अवस्य लिखें.
हमारे अन्य महत्वपूर्ण प्रकाशनों को भी देखें –
Pet Animals Name – पालतू जानवरों के नाम
Dry Fruits Name in Hindi : सूखे मेवों के नाम
Ten ( 10 )Fruits Name in Hindi and English