श्री शिव गायत्री मंत्र – Shiv Gayatri Mantra

श्री शिव गायत्री मंत्र – Shiv Gayatri Mantra : श्री शिव गायत्री मंत्र महादेव शिव ( Shiv ) का एक बहुत ही सिद्ध और शक्तिशाली मंत्र है. जो कोई भी शिव भक्त सच्चे ह्रदय से और नियम पूर्वक इस शिव गायत्री मंत्र का पाठ करता है. उसकी कभी भी अकाल मृत्यु नहीं होती है. साथ ही धन धान्य में बृद्धि होती है. जीवन में सफलता की प्राप्ति होती है.

Shiv Gayatri Mantra

श्री शिव गायत्री मंत्र

‘ऊं तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्र: प्रचोदयात।’

ChemiCloud's Black Friday & Cyber Monday Deals are Here!

Shiv Gayatri Mantra Lyrics

‘Om Tatpurushay Widmahe Mahadevay Dhimahi tanno rudrah Prachodayat.’

श्री शिव गायत्री मंत्र बहुत ही शक्तिशाली और सिद्ध मंत्र है. इसका नियम पूर्वक पाठ करें. इसका पाठ आप सोमवार को करें.

वैसे अगर आप चाहें तो नित्य प्रतिदिन इस शिव गायत्री मंत्र का पाठ कर सकतें हैं.

सावन के महीने में शिव गायत्री मंत्र का पाठ करना बहुत ही शुभ माना जाता है.

आप इसका पाठ 108 बार करें.

शिव गायत्री मंत्र के पाठ से मनुष्य को महादेव शिव की कृपा की प्राप्ति होती है. जीवन में सुख और शान्ति आती है.

दुःख और दारिद्र्य से मुक्ति मिलती है.

Shiv Gayatri Mantra PDF

Read More

Shiv Ji Ki Aartiyan – शिव जी की सभी आरतियों का संग्रह

Shiv Chalisa – महादेव शिव की आराधना करें शिव चालीसा के पाठ से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ChemiCloud's Black Friday & Cyber Monday Deals are Here!